तुर्की में आई आपदा को लेकर सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक

तुर्की में आई आपदा को लेकर सामाजिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ। टीम लखनऊ और उसकी सहयोगी संस्था इंसानियत वेलफेयर सोसायटी ने आज होटल रॉयल कैफे मे टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनो के अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक का उद्देश्य था तुर्की भूकंप पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद कैसे की जाए। आज की बैठक में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, एहसास फाउंडेशन,एम एम ग्रुप रॉयल कैफे, गोल्डन फ्रेंड्स, सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल, हिंदुस्तान सेवा संस्थान,अल खैर फाउंडेशन ,शराबबंदी संघर्ष समिति, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार, हिंदू सेवा संस्थान,नगरामी टूर एंड ट्रैवल, हम भारत है ट्रस्ट, जश्न ए आजादी ट्रस्ट, मदद फाउंडेशन, केएसपी वेलफेयर सोसाइटी, गुड हेल्थ केयर सोसाइटी, न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया अमन शांति समिति, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति, ट्रस्ट फाउंडेशन आदि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए टीम लखनऊ के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जब भी कहीं कोई आपदा आती है तो टीम लखनऊ उसके सहयोगी संगठन आगे आकर पीड़ितों की मदद करती है।उसी कड़ी में तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों की मदद का संकल्प टीम लखनऊ और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने लिया है।यह बहुत बड़ा मिशन है।इस इंसानियत के काम में हम सभी को बढ़ चढ़ कर योगदान करना चाहिए।मौलाना खालिद रशीद ने तुर्की आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जारी बैंक खाते Bank Name: Axis Bank

Account Name: Insaniyat Welfare Society

Account No. : 920010029739101

IFSC Code: UTIB0002800

Swift Code: AXISINBB053

मोबाइल नम्बर 7080828786

पर सहयोग किए जाने की सभी लोगो से अपील की।समाजसेवी और टीम लखनऊ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए लोगो से दिल खोलकर दान करने की अपील की।टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान ने कहा कि वहां पर बड़ी आपदा आई है।इसलिए सब को बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए।इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान ने कहा कि हम सब लोग दिन रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और लगातार तुर्की भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आवाम से अपील कर रहे हैं।

टीम लखनऊ के महासचिव मुर्तजा अली ने बताया कि सभी संगठनों का एक ही मकसद है तुर्की के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद इकट्ठा करके नई दिल्ली स्थित तुर्की दूतावास को सौंप दी जाए या तुर्की जाकर मदद की जाए।बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबैर अहमद ने कहा कि जहां भी मानवता की बात होगी वहां हम सब सबसे पहले पहुचेंगे और लोगो की मदद करेंगे।सभी लखनऊ वासियों से हम लोगो की अपील है कि हर एक घर से 100 रूपये की मदद मानवता के नाम पर इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के खाते में भेजे।आज की इस बैठक में डॉक्टर गुरमीत सिंह,हरपाल सिंह जग्गी,बलबीर सिंह,आराधना सिकरवार, सुशील दुबे,शाहिद सिद्दीकी,नूर आलम,असीम मार्शल,आदि ने तुर्की आपदा में पीड़ितों की मदद का आह्वान किया।

इस बैठक में वामिक खान,संजय सिंह, राशिद जमील,इशरत बेग, सौरभ गुप्ता,मानस मेहरोत्रा,मो जुबेर, सैय्यद मो गुफरान,दीप्ति,टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य जुबेर अहमद,अब्दुल वहीद,तौसीफ हुसैन, महेश दीक्षित,भानु प्रताप सिंह, फैसल मुजीब,अनिल आहूजा, के साथ साथ संदीप गुप्ता, सैय्यद मुजीब' नोमान फारुकी, एस के गुप्ता, रज्जन,आतिफ उस्मानी,शादाब सिद्दीकी,नोमान फारूकी, आरिफ़ मुकीम,मोहम्मद अफाक आदि मौजूद थे।बैठक के बाद भूकंप में हताहत हुए लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई तथा उनकी मगफिरत के लिए दुआ भी गई।

epmty
epmty
Top