आईआईटी मद्रास बना कोरोना हॉटस्पॉट, 71 संक्रमित

आईआईटी मद्रास बना कोरोना हॉटस्पॉट, 71 संक्रमित

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास हाल के दिनों में 66 छात्रों समेत 71 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नए कोविड-19 हॉटस्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है। इसके कारण प्रबंधन को सभी विभागोें को बंद करना पड़ा है।

आईआईटी-एम के प्रबंधन ने साेमवार को सभी छात्रों को कोरोना जांच कराने को कहा है और यदि कोई छात्र कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वारंटीन में भेजा जाएगा।

संस्थान की ओर से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि सभी विभाग, केंद्रों और लाइब्रेरी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस सर्कुलर में सभी संकाय सदस्यों, परियोजना स्टाफ सदस्यों और शोधकर्ताओं को घर से काम करने की सलाह दी गई, जबकि छात्रों, विद्वानों और परियोजना स्टाफ सदस्यों को परिसर में और अपने छात्रावास के कमरों में खुद को सीमित रखने को भी कहा गया है।

आईआईटी-एम ने कहा कि छात्रावासों में केवल 10 प्रतिशत छात्रों को रखा जा रहा हैं और जैसे ही कोरोना मामलों में तेजी की सूचना मिली, उन्होंने छात्रावास के सभी छात्रों को नागरिक अधिकारियों के परामर्श के बाद जांच कराने की व्यवस्था की।

epmty
epmty
Top