प्रीमियम मोटरसाइकिल कैटेगरी में होंडा का वर्चुअल शोरूम

प्रीमियम मोटरसाइकिल कैटेगरी में होंडा का वर्चुअल शोरूम

नई दिल्ली। उपभोक्ताओं के साथ अपने डिजिटल इंटरफेस को सशक्त बनाकर उनकी सुरक्षा एवं कॉन्टैक्टलेस सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने होंडा बिगविंग वर्चुअल शोरूम लॉन्च किया है। यह वर्चुअल रिएल्टी प्लेटफॉर्म होंडा के एक्सक्लुज़िव प्रीमियम मोटरसाइकिल बिज़नेस- बिगविंग के साथ वर्चुअल तरीके से उपभेक्ताओं को रोमांचक अनुभव प्रदान करेगा।




कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उपभोक्ताओं के लिए 'खरीद के अनुभव को और अधिक रोमांचक' बनाने के दृष्टिकोण के साथ, यह प्लेटफॉर्म उन्हें अपने घर में आराम से बैठकर मोटरसाइकिलों की व्यापक रेंज, राइडिंग गियर और एक्सेसरीज की खरीददारी का अवसर प्रदान करेगा। वर्तमान में, सभी अवतारों में होण्डा के सबसे लोकप्रिय एच नेस सीबी 350 के साथ, यह प्लेटफॉर्म जल्द ही प्रीमियम मॉडल की सम्पूर्ण रेंज को अपडेट करेगा।

इंटरैक्टिव फीचरों जैसे प्रोडक्ट एवं वर्चुअल स्पेस के 360 डिग्री व्यू तथा वर्चुअल चैट सपोर्ट के साथ यह वर्चुअल शोरूम, उपभोक्ताओं को स्टोर जैसी खरीददारी का अनुभव देगा। उपभोक्ता अपनी लोकेशन के आधार पर अनुकूल डीलरशिप की लोकेशन चुन सकेंगे और अपनी ज़रूरत के अनुसार पसंदीदा होण्डा 2 व्हीलर को कस्टमाइज़ कर सकेंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top