हेलिकॉप्टर के उड़े परखच्चे, दुर्घटना में चार की मौत

हेलिकॉप्टर के उड़े परखच्चे, दुर्घटना में चार की मौत

हवाई। हवाई के काउई द्वीप में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। एनबीएस न्यूज ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

प्रसारक के अनुसार यह दुर्घटना पैसिफिक मिसाइल रेंज फैसिलिटी के पास मंगलवार को हुई। सिकोर्स्की एस-61एन हेलिकॉप्टर क्रोमैन कॉर्पोरेशन के अनुबंध के तहत प्रशिक्षण कार्यों को अंजाम दे रहा था।

अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने बुधवार को कहा," एनटीएसबी 22 फरवरी, 2022 को केकाहा, हवाई के पास सिकोरस्की एस-61एन हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच कर रहा है। "

क्रोमैन कॉर्पोरेशन सरकारी निकायों को हेलिकॉप्टर और कर्मचारी प्रदान करता है। सेना और सरकार सिकोर्स्की एस-61एन हेलिकॉप्टर को यात्रियों और कार्गो उड़ानों के प्रयोग करते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top