बेरहम हुआ कोरोना- 22 डॉक्टर संक्रमित- 14 ने लगवाया था टीका

बेरहम हुआ कोरोना- 22 डॉक्टर संक्रमित- 14 ने लगवाया था टीका

चंडीगढ़। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने एक बार फिर से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार से लेकर चिकित्सकों तक की चिंता बढ़ा दी है। अब एक बार फिर से इस महामारी की चपेट में चिकित्सक भी आने लगे हैं।

बृहस्पतिवार को रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की डॉ. पुष्पा दहिया ने बताया कि पीजीआईएमएस में पिछले 2 हफ्तों के भीतर प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग के 22 रेजीडेंट चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित पाए 22 चिकित्सकों में से 14 डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण से बचाव का टीका भी लगवाया था। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों के भीतर राज्य में कोरोना संक्रमण के 11 सौ से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 8 मरीजों की मौत हो गई है। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की कुल संख्या 1106 मरीजों को शामिल किए जाने के बाद 290800 हो गई है और कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा भी 3155 पर पहुंच गया है। बुधवार को करनाल, पानीपत और कुरुक्षेत्र जनपदों से दो-दो लोगों की कोरोना वायरस से मौतें हुई है। जबकि कैथल और फरीदाबाद में एक-एक व्यक्ति को कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा था कि देश में कोविड-19 की स्थिति बद से बदतर हालातोेें की तरफ बढ़ रही है और यह खास तौर पर कुछ राज्यों के लिए चिंता की बड़ी बात है। केंद्र ने आगाह किया कि पूरा देश खतरे में है और फिलहाल लोगों द्वारा इसके आसन्न खतरों को नहीं देख पाने से इसकी भारी कीमत अदा करनी पड़ सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और देश में एक दिन में सामने आए 56,211 मामलों में से 78.56 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top