खुशखबरी-भारत को जल्द मिलेगी कोरोना की तीसरी वैक्सीन

खुशखबरी-भारत को जल्द मिलेगी कोरोना की तीसरी वैक्सीन

नई दिल्ली। बढ़ते कोरोनावायरस को रोकने के लिए वैक्सीन की भी मांग बढ़ रही है। दिनोंदिन वैक्सीन के डिमांड में निरंतर वृद्धि हो रही है। सबको पता है 2 गज की दूरी मास्क जरूरी होने के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन भी कोरोना को रोकने में कारगर साबित हो रही है। वैक्सीन अप्रूवल पर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक आज होनी है। इस बैठक में स्पूतनिक वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। स्पूतनिक वी के द्वारा भारत में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी है। इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए इसकी मंजूरी मांगी गई है। ऐसे में सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की ओर से इस नई वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए चर्चा की जा सकती हैं।

विदित हो कि अभी तक भारत में दो वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशिल्ड और भारत बायोटेक की को वैक्सीन का इस्तेमाल भारत में निरंतर किया जा रहा है। ऐसा आभास लगाया जा रहा है कि करीब 6 नई वैक्सीन को भारत मे मंजूरी मिल सकती है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन मिल सके।




epmty
epmty
Top