कोरोना से सुरक्षा-निकाला वैक्सीन की एक करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर

कोरोना से सुरक्षा-निकाला वैक्सीन की एक करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में आने से लोगों को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने वैक्सीन की 10 मिलियन डोज की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर निकालते हुए कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की हैं। बोली लगाने के लिए 7 जून की तिथि अंतिम निर्धारित की गई है।

शनिवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 रोधी वैक्सीन की खरीद के लिए तत्काल आवश्यकता के आधार पर वैश्विक कंपनियों से रुचि प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। सरकार की ओर से जारी किए गए ग्लोबल टेंडर में कहा गया है कि वैक्सीन आपूर्ति की पेशकश किए जाने वाले कोरोना के टीकों को भारत सरकार के सक्षम प्राधिकार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की मंजूरी होनी चाहिए। टेंडर में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग कोविड-19 महामारी के प्रसार को थामने के लिए तत्काल आवश्यकता के आधार पर वैक्सीन के टीके खरीदना चाहता है। कोविड-19 रोधी वैक्सीन के अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं से इसके लिए रूचि प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं। वैक्सीन के टीके की आपूर्ति के लिए बोली में हिस्सा लेने की इच्छुक कंपनियों को 7 जून की सांय 5.00 बजे तक ईमेल के माध्यम से अपने रुचि प्रस्ताव सरकार के सम्मुख पेश करने होंगे। केंद्र सरकार ने अभी तक कोविशील्ड, को-वैक्सीन और रूसी वैक्सीन टीके स्पूतनिक वी को देश में आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

epmty
epmty
Top