होम आइसोलेशन के मरीजों हेतु निःशुल्क शुद्ध एवं पौष्टिक आहार सेवा

होम आइसोलेशन के मरीजों हेतु निःशुल्क शुद्ध एवं पौष्टिक आहार सेवा
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। कोविड जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय पूरे समाज का यह दायित्व होता है कि जिससे जो बन पड़े अपनी और एक-दूसरे की मदद करें। राष्ट्रीय आपदाओं का हल समूचा राष्ट्र मिलकर ही निकाल सकता है। किसी एक संस्था या किसी व्यक्ति या किसी सरकार का अकेला दायित्व नहीं हो सकता।

जैन समाज सदैव देश व समाज सेवा के लिये सदैव तत्तपर रहता है तब ऐसे विपरीत समय में भी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, वहलना ने ऐसे में मुज़फ्फरनगरवासियों के लिए पहल की है, जो संक्रमित हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में अथवा होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे संक्रमितों मरीजो व उनके परिवारजनो के लिए जहाँ भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ऐसे घरों को सेवाभाव से भोजन पहुचाने का कार्य मंदिर कमेटी कर रही है। ऐसी सेवा भावना के लिये मैं सभी मंदिर कमेटी को व साथ ही राजकुमार जैन, रोहित जैन व विप्लव जैन जो लगातार इस कार्य को पूरी टीम के साथ मिलकर संभव बना रहे हैं सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं व आभार प्रस्तुत करता हूँ- गौरव जैन

भोजन प्राप्त करने के लिए आपको केवल घर के सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर व घर का पता नीचे दिये गए व्हाट्सएप नम्बर (7520153156) पर भेजना होगा।

भोजन बुकिंग का समय

दोपहर के लिए- सुबह 9 बजे तक

सांय के लिए- दोपहर 3 बजे तक

(कृपया प्रतिदिन की आवश्यकतानुसार ऑर्डर प्रेषित करें )

नोट: 7520153156 नंबर पर केवल वॉट्सएप मैसेज भेजें, कॉल न करें।।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top