रुपए लेकर ऑक्सीजन की जगह थमाया अग्निशामक यंत्र-कोरोना मरीज की मौत

रुपए लेकर ऑक्सीजन की जगह थमाया अग्निशामक यंत्र-कोरोना मरीज की मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर संक्रमित हुए लोगों के जीवन के साथ जालसाज चंद रूपयों की खातिर खिलवाड करने से नही चूक रहे है। कोरोना संक्रमित महिला के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढते हुए फिर रहे परिजनों को एक बदमाश ने 30000 रूपये लेकर अग्निशामक यंत्र थमा दिया। महिला को जैसे ही गैस देनी शुरू की तो उनकी हालत बिगड़ती चली गई। थोड़ी देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले की शिकायत की है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

राजधानी दिल्ली के द्वारका निवासी पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनकी पत्नी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी। इलाज के लिए पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराने का हरसंभव प्रयास किया गया। लेकिन कहीं से भी कामयाबी हाथ नहीं लगी। अंत में महिला को इलाज के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया। किंतु इस बीच महिला की हालत खराब हो गई। चिकित्सकों की सलाह पर महिला को ऑक्सीजन की जीवन बचाने के लिए तत्काल ही जरूरत थी। परिजनों ने एक रिश्तेदार के माध्यम से ऑक्सीजन जुटाने की कोशिशें शुरू की। एक व्यक्ति के माध्यम से उन्हें एक फोन नंबर मिला। जिस पर संपर्क किए जाने के बाद संतोष नाम के व्यक्ति ने फरीदाबाद आकर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेने को कहा और उसके बदले 30000 रूपये की मांग की गई। नगद रुपए देने के बजाय सिलेंडर की रकम संबंधित के खाते में भेज दी गई। फरीदाबाद जाकर सिलेंडर लाया गया। लेकिन सिलेंडर 2 घंटे ही महिला को सांस दे पाया। जिसके चलते महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद सिलेंडर के बारे में जानकारी किए जाने पर पता चला कि यह आॅक्सीजन सिलेंडर की बजाय अग्निशामक यंत्र है।

epmty
epmty
Top