फैशन शो का किया गया आयोजन, दिव्यांगों ने भी लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

फैशन शो का किया गया आयोजन, दिव्यांगों ने भी लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

मुजफ्फरनगर। दिव्यांगता किसी के लिए भी अभीश्रप से कम नहीं है। दियांगों को समाज में उतना सम्मान नहीं दिया जाता जितना के वह हकदार है। लोग हमेशा उन्हें दाया भाव की दृष्टी से देखते है। लेकिन एक ऐसी भी संस्था है जो दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए काम करती है। शहर में दिव्यागों के लिए फैसन शो का आयोजिन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी रहे।


गुरुवार देर रात कार्यक्रम का शुभांरभ समाज सेवी मनीष चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दिव्यांगता किसी अभिश्रप से कम नहीं है। हार कदम पर लोग दिव्यांगों को दया भाव से देखते है। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए समाज को लगातर इनके लिए काम करना चाहिए। कई बार हमने देखा है कि समाज के बीच में रहकर और तमाम तरह की ठोकरे खाकर दिव्यांगों ने अपनी सफलता के झंडे गाडे है। अब दिव्यागों को लिए हमें एक कदम आगे बढ़ कर काम करना होगा । उनके सपनों को साकर करने के लिए उनसे कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा। इस दौरान युवा मॉडलस ने केट वॉक कर एक से एक ड्रेस का सुंदर प्रदर्शन किया। फैसन शो में अधिकांश दिव्यांग लोगों ने ही प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मनीष चौधरी ने कहा कि संस्था व्योरा ग्रुप्स राधा कृष्ण कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित फैसन शो काबिले तारिफ है। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक स्नेहा गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था विकलांग बच्चों को इस मंच पर लाने का उद्देश्य सिर्फ इस तरह के बच्चों का हौसला अफजाई करना और उन्हें समाज में हमारी तरह जीने का मौका मिले और वह हमेशा खुश रहे स्नेहा गर्ग ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया विशेष रुप से जनपद के प्रमुख समाज सेवी मनीष चौधरी जी व उनकी टीम का अपना बेहद कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त किया और उन्होंने हमारे इस प्रोग्राम में भाग लिया और हमारे सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया दिव्यांग विजेता श्रवण, यश , प्राची, शिवानी, पायल, इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति सार्थक चौधरी, ब्लाक प्रमुख अमित राठी सवेता जैन, मोहन अरोड़ा, केपी चौधरी, सुरंद्र मित्तल, मनीष चौधरी उर्फ गोल्लू, मनीष चावला, सचिन मलहोत्रा व अजय अनेजा आदि उपस्थित रहें।

epmty
epmty
Top