मेट्रो में जाने से किसान को रोका- पैसेंजर ने पूछा क्या है ड्रेस कोड?

मेट्रो में जाने से किसान को रोका- पैसेंजर ने पूछा क्या है ड्रेस कोड?

बेंगलुरु। टिकट लेने के बाद मेट्रो में सवार होने जा रहे सिर पर बोरा रखे किसान को मेट्रो स्टाफ ने ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया। केवल इसलिए कि किसान के कपड़े गंदे थे। इस पर दूसरे पैसेंजर ने एतराज जताते हुए अधिकारी से पूछा कि मेट्रो में सवारी का आखिर ड्रेस कोड क्या है? मामला तूल पकड़ने के बाद किसान को मेट्रो में चढ़ने से रोकने वाले को सस्पेंड कर दिया गया है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के मेट्रो स्टेशन पर किसान को ट्रेन में चढ़ने से रोके जाने का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बेंगलुरु के राजाजी नगर मेट्रो स्टेशन का होना बताई जा रहे इस वीडियो में मेट्रो स्टाफ द्वारा किसान को केवल इसलिए ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया गया क्योंकि उसके कपड़े गंदे थे। कार्तिक सी ईरानी नाम के व्यक्ति में किसान को मेट्रो में चढ़ने से रोकने पर एतराज जताते हुए मेट्रो सिक्योरिटी सुपरवाइजर से पूछा कि आखिर मेट्रो में सफर करने का क्या ड्रेस कोड है?

कार्तिक ने कहा कि वह व्यक्ति एक किसान है और उसके पास मेट्रो में यात्रा करने के लिए पर्याप्त एवं आवश्यक टिकट भी है। उसके सिर के ऊपर रखे बोर में ऐसी कोई वस्तु नहीं है जिसे मेट्रो में ले जाना प्रतिबंध है। उसका केवल इतना दोष है कि उसके कपड़े गंदे हैं। कुछ अन्य यात्रियों के भी किसान के पक्ष में आकर खड़े हो जाने के बाद मेट्रो स्टेशन पर भारी गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सिक्योरिटी सुपरवाइजर को टर्मिनेट कर दिया गया है।

epmty
epmty
Top