खुदाई में निकला खजाना-जेसीबी चालक ले भागा सिक्कों भरा कलश

खुदाई में निकला खजाना-जेसीबी चालक ले भागा सिक्कों भरा कलश

कन्नौज। जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिकंदरपुर इलाके के रायपुर स्थित टीले की खुदाई के दौरान मिला सिक्कों से भरा कलश लेकर जेसीबी चालक फरार हो गया। फरार हुआ जेसीबी चालक मामले के 4 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जेसीबी चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह भागदौड़ करते हुए दबिशें दे रही है, लेकिन वह अभी तक भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पुलिस जेसीबी चालक की तलाश में उसके रिश्तेदारों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।




दरअसल कन्नौज जनपद में छिबरामऊ के पास जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बीते सोमवार को जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिकंदरपुर के रायपुर स्थित टीले की खुदाई की जा रही थी। जेसीबी चालक टीले को खोदकर समतल करने के प्रयासों में लगा हुआ था। इसी दौरान खुदाई करते समय जेसीबी मशीन के जबड़े के साथ मिटटी के स्थान पर एक सिक्कों से भरा एक कलश निकलकर बाहर आया। जिसे देखते ही जेसीबी चालक की आंखें खुशी से चमक उठी। जेसीबी चालक किसी को बताए बिना सिक्कों से भरा कलश लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में किले के पास ग्रामीणों को जब कुछ कलश से बिखरकर गिरे कुछ सिक्के पड़े हुए मिले तो मामले का खुलासा हुआ। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को मिले सिक्के अपने कब्जे में ले लिए, जिन्हें जांच पड़ताल के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। टीले की खुदाई के दौरान क्लश निकलने की जानकारी पर लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि टीले से निकले मिट्टी के कलश के भीतर पुरातत्व काल के एल्युमीनियम के सिक्के भरे हुए थे। जेसीबी चालक इन्हें सोने और चांदी के सिक्के समझकर जमीन के भीतर से निकले क्लश को लेकर भाग निकला है। प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले की जानकारी भारतीय पुरातत्व विभाग को दे दी गई है।

epmty
epmty
Top