गुब्बारों के साथ हवा में उडा कुत्ता-उड़ाने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

नई दिल्ली। खुशी और प्रसिद्धि पाने के लिए इंसान किसी की जान से खिलवाड़ किए बगैर भी नहीं चुकता है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां और फाॅलोवर पाने के लिए एक यूट्यूबर ने हाइड्रोजन गैस से भरे गुब्बारों के साथ कुत्ते को ही हवा में उड़ा दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुत्ते को हवा में उड़ाने वाले यूट्यूबर को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल राजधानी के एक यूट्यूबर गौरव जोन ने अपने यूट्यूब चैनल पर गुब्बारों के साथ हवा में उड़ते कुत्ते का एक वीडियो अपलोड किया गया था। हालांकि मामला वायरल होने के बाद अब इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है। डिलीट किए गए वीडियो में यूट्यूबर कुछ अन्य लोगों के अलावा अपने पालतू कुत्ते के साथ दिखाई देता है। जिसमें यूट्यूबर गौरव कुत्ते के शरीर के ऊपरी भाग में कई सारे रंगीन गुब्बारे बांध देता है और फिर उसे हवा में उड़ा देता है।
इस तमाम मामले का उसने वीडियो बनाया और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही उसके इस कृत्य की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी होने लगी। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस द्वारा तुरंत की यूट्यूबर गौरव के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दिल्ली के मालवीय नगर थाने में आरोपी गौरव और उसकी मां के विरूद्ध आईपीसी की धारा और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बाद में हवा हाइड्रोजन भरे गुब्बारों के साथ कुत्ते को हवा में उड़ाने के आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वायरल वीडियो में देखा गया है कि यूट्यूबर ने कुछ रंगीन गुब्बारों को कुत्ते के शरीर से बांधा, उन गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस भरी हुई थी। इसके बाद में गौरव कुत्ते को दौड़ाता है और कुत्ता कुछ पल के लिए हवा में उड़ने लगता है। इस वीडियो में गौरव के साथ एक महिला भी दिखाई देती है। माना जा रहा है कि वह महिला गौरव की मां ही थी।