डॉक्यूमेंट्री: मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर फूल गुलाब के

डॉक्यूमेंट्री: मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर फूल गुलाब के

जालंधर। युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी ने रेलवे के मानवरहित फाटकों को लांघने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है जिसके तहत रेलवे नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया जा रहा है।

युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के प्रधान सुनील तिवारी ने बुधवार को कहा ," मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर दो पल की लापरवाही जिंदगी पर बहुत भारी पड़ सकती है। जल्दबाजी में बंद रेलवे फाटक क्रॉस करना न केवल जिंदगी लील सकता बल्कि किसी एक की गलती पूरे परिवार को भुगतनी पड़ सकती है। इन हादसों को रोकने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है जिसके लिए वाहिनी के सदस्यों ने लोगों को फूल देकर जागरूक करना शुरू किया है।" सुनील तिवारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए वृतचित्र का भी निर्माण किया।

सुनील तिवारी ने कहा," इस अभियान की शुरूआत वर्ष 2015 में की थी। समाचार पत्रों में रेलवे लाइनों पर होने वाले हादसों के बारे में पढ़ने के अलावा आते-जाते लोगों को भी बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करते देखता था। इस दौरान फाटक के नीचे से वाहन निकालते हुए कई लोग मेरे आँखों के सामने दुर्घटना के शिकार हो गये।" उन्होंने बताया कि इससे विचलित हो कर उन्होंने लोगों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया और इसके युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के सदस्यों के साथ योजना तैयार की। उन्होंने बताया कि वह रेलवे फाटक पर पहुंच कर बंद फाटक को पार करने का प्रयास कर रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर रेलवे के नियमों के बारे जागरूक करते हैं।

सूफी गायक एवं सांसद हंस राज हंस ने सुनील तिवारी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि लोगों को अमृतसर के भयानक जोड़ा फाटक हादसे को नहीं भूलना चाहिए कि कैसे रेलवे लाइनों पर खड़े हो कर दशहरा देख रहे 60 लोगों ने अपने प्राण गवां दिए थे। इस अभियान में सभी को सहयोग करना चाहिए।

सुनील तिवारी ने बताया कि उनके इस अभियान में क्रिकेट स्टार हरभजन से लेकर बॉलीवूड स्टार सोनू सूद और प्रसिद्ध गायक भी शामिल हैं। अभिनेता राजपाल यादव, बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी , प्रसिद्ध गायक नरेंद्र चंचल ,अभिनेत्री उपासना सिंह,अभिनेता रवि किशन भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी, अवतार गिल, उड़न सिख मिलखा सिंह , सांसद हंस राज हंस ,बॉलीवुड अभिनेता मनोज जोशी, भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव , सोनू सूद , बॉलीवुड अभिनेता पंजाबी कॉमेडियन गुरप्रीत सिंह घुगी , गायक मास्टर सलीम भी उनकी इस मुहिम से जुड चुके हैं। उनकी इस मुहिम को समर्थन देते हुए सभी ने अपना वीडियो बाईट शेयर किया है। सोनू सूद ने कहा कि इस मुहिम को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि आप लोग बंद रेलवे क्रोसिंग को पार न करें। अपने लिए नही अपने परिवार के बारे में सोचे कि आपकी इस छोटी- सी गलती से आपके परिवार पर क्या गुज़रेगी।"

Next Story
epmty
epmty
Top