टायर फटने के बावजूद तस्करों ने 22 किलोमीटर दौड़ाई गाड़ी-सडक पर फेंकी गाय

टायर फटने के बावजूद तस्करों ने 22 किलोमीटर दौड़ाई गाड़ी-सडक पर फेंकी गाय
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गुरुग्राम। तस्करी करके गाय ले जा रहे तस्करों का जब गौ रक्षकों के साथ पुलिस ने पीछा किया तो बेलगाम हुए तस्कर गाडी के दो टायर फटने के बावजूद 22 किलोमीटर तक अपनी गाड़ी को दौड़ाकर ले गए और रिम के सहारे दौड़ रही गाड़ी से गाय को नीचे भी फेंक दिया। इस दौरान पीछा कर रहे गौ रक्षकों के ऊपर फायरिंग भी की गई।

रविवार को राजधानी दिल्ली सटे गुरुग्राम में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में टायर फटने के बावजूद गौ तस्कर केवल रिम के सहारे अपनी गाड़ी को दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं गाय की तस्करी करके ले जा रहे तस्करों ने पुलिस और गौ रक्षकों से अपना पीछा छुडाने को चलती गाड़ी से भीतर भरी गाय भी सड़क पर फेंकी और पीछा कर रहे गौ रक्षकों के ऊपर फायरिंग भी की।

एकदम फिल्मी स्टाइल में तकरीबन 22 किलोमीटर दूर तक गोतस्करों के साथ चली चूहा बिल्ली की दौड़ में पुलिस ने 21 साबित होते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों ने केवल दो टायरों के सारे गाडी दौड़ाई और खुद को घिरा हुआ देखकर पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने को फ्लाईओवर के नीचे कूद गए।

गुरुग्राम के डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल के मुताबिक करीब आधा दर्जन गो तस्कर अपनी गाड़ी में गायों को लाादकर ले जा रहे थे। गौ रक्षकों ने तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी गौ तस्करों का पीछा किया।

epmty
epmty
Top