किसानों का फिर डलेगा दिल्ली में डेरा- पुलिस कर रही रोकने के ऐसे इंतजाम

किसानों का फिर डलेगा दिल्ली में डेरा- पुलिस कर रही रोकने के ऐसे इंतजाम

नई दिल्ली। विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य यानी एनएससी की गारंटी समेत कई अन्य मांगों को लेकर किसानों की ओर से एक बार फिर से राजधानी दिल्ली लौटने की योजना बनानी शुरू कर दी गई है। उधर किसानों के इरादो की भनक मिलते ही दिल्ली पुलिस की ओर से जंतर मंतर पर होने वाले किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली हरियाणा को जोड़ने वाले टीकरी बॉर्डर पर सीमेंटेड बैरीगेडस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटी हुई है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर विभिन्न फसलों के एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मुद्दों को लेकर किए जाने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर चल रही तैयारियों के मद्देनजर अपने लाव लश्कर के साथ दिल्ली आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को भी आज रविवार को दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक लिया गया था। लखीमपुुुर खीरी में 75 घंटे की महापंचायत करके आ रहे भाकियू नेता राकेश टिकैत अपने कुछ समर्थकों के साथ दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें राजधानी में घुसने से मना कर दिया। समर्थक किसान जब सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे तो दिल्ली पुलिस राकेश लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची और उन्हें वहां छोड़कर आई।

उधर किसानों के धरना प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली हरियाणा को जोड़ने वाले टीकरी बॉर्डर पर बैरीगेडस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किए जा रहे हैं। उधर बताया जा रहा है कि धरना प्रदर्शन के लिए किसानों का राजधानी दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है।

epmty
epmty
Top