डैमेज कन्ट्रोल-अंडरवियर में घूमने वाले MLA ने दी सफाई मेरा पेट था खराब

डैमेज कन्ट्रोल-अंडरवियर में घूमने वाले MLA ने दी सफाई मेरा पेट था खराब



नई दिल्ली। जनता दल यूनाईटेड के विधायक द्वारा ट्रेन के भीतर अंडरवियर और गंजी में घूमने को लेकर तस्वीरे वायरल होने के बाद बढे विवाद को डैमेज कंट्रोल करते हुए एमएलए ने अब अपनी सफाई दी है। उनका कहना है कि जैसे ही मैं रेलगाड़ी में चढ़ा तो गाड़ी के कुछ दूर चलने पर ही मेरा पेट खराब हो गया। इसलिए मैं अंडरवियर और गंजी में घूम रहा था। उन्होंने कहा है कि मैं जो बोलता हूं, सच बोलता हूं। झूठ नहीं बोलता हूं।




दरअसल जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब एमएलए पटना से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में सवार होते हुए यात्रा कर रहे थे। वह चलती रेलगाड़ी में गंजी और अंडरवियर पहनकर टहलते हुए रेल के डिब्बे के भीतर दिखाई दिए। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एमएलए के गंजी और अंडरवियर में घूमने की हरकत पर जब सहयात्री ने आपत्ति जताई तो आरोप है कि एमएलए गोपाल मंडल उनके साथ गाली गलौज करने लगे। यहां तक कि उन्होंने यात्री को गोली तक मारने की धमकी दे डाली। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने यात्रियों के साथ रेलगाड़ी के भीतर अभद्र व्यवहार भी किया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक एमएलए गोपाल मंडल पटना-दिल्ली तेजस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। आरोप है कि रेल गाड़ी के अंदर उनके अंडरवियर और गंजी पहनकर घूमने पर जब सहयात्री ने टोका टाकी की तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे गोली मारने की धमकी दे डाली। सहयात्री प्रहलाद पासवान ने एमएलए से कहा कि ट्रेन में महिलाएं भी हैं। आप जनप्रतिनिधि हैं। आप इस तरह नहीं कर सकते तो गुस्से में लाल पीले हुए मंडल ने उन्हें देख लेने की धमकी दी।

epmty
epmty
Top