कोरोना का हनीमून पर ताला- शादी के बाद संक्रमित हो रहे नवविवाहित जोड़े

कोरोना का हनीमून पर ताला- शादी के बाद संक्रमित हो रहे नवविवाहित जोड़े
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

भागलपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी के साथ चलते हुए ना केवल युवाओं की जिंदगी को उठाकर अपने साथ ले जा रही है। बल्कि सात फेरे लेकर शादी के बाद गृहस्थी की दुनिया में कदम रखने वाले नवदम्पत्तियों के अरमानों पर भी कोरोना अपना कहर तोड़ने पर तुला हुआ है। सात फेरे लेने के बाद हनीमून पर जाने की चाह मन के भीतर लिए बैठे नवविवाहित जोड़ों को कोरोना संक्रमण से उखड़ती सांसे व बुखार से तपते बदन उन्हें होम आइसोलेशन में पहुंचने को मजबूर कर रहे हैं।

शादी के लगन की तारीखें जैसे-जैसे गुजरती हुई जा रही हैं वैसे-वैसे ही कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव नवविवाहित जोड़ों पर दिखाई देने लगा है। बड़ी संख्या में नवविवाहित जोड़ों से लेकर उनकी शादियों में शामिल होने वाले लोग होम आइसोलेशन से लेकर कोरोना 19 अस्पताल तक पहुंचने को मजबूर हो रहे हैं। अकेले भागलपुर शहर में बीते 9 दिनों के भीतर लगभग 90 से 100 शादियों का आयोजन हुआ था। यह सारी शादियां ना केवल घरों के भीतर हुई थी बल्कि बैंकट हाॅलों में भी शादी के सात फेरे लिए गए थे। सदर में मायागंज अस्पताल में शादी के बाद युवा जोड़ों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। 7 दिनों के भीतर अकेले मायागंज अस्पताल में नो नवविवाहित जोड़े कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर हुए हैं। अस्पताल में भर्ती कराये गये युवाओं की 1 सप्ताह से लेकर 8 दिनों के भीतर शादियां हुई थी। इसके अलावा सदर अस्पताल में बने हेल्पलाइन सेंटर में कई ऐसे फोन आ रहे हैं जो यह बता रहे हैं कि वे शादी के बाद कोरोना संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। उन्हें क्या-क्या एहतियात बरतनी चाहिए। हेल्पलाइन सेंटर में पिछले तकरीबन 10 दिनों के भीतर 18 से 20 फोन कॉल आ चुकी है।

epmty
epmty
Top