फिर उठा रहा कोरोना सिर-लौटेगा मास्क युग- UP समेत देश में 5 मौत

फिर उठा रहा कोरोना सिर-लौटेगा मास्क युग- UP समेत देश में 5 मौत
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। देश में कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसारते हुए लोगों को अपनी चपेट में लेने में जुट गया है। भारत के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। कोविड-19 संक्रमण के नए वेरिएंट जेएन-1 की केरल में दस्तक देने की पुष्टि के बाद सरकार ने देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। उधर डबल्यूएचओ ने भारत समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए एडवाइजरी जारी कर देश से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है।

सोमवार को देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में केरल के भीतर कोरोना के सबसे नए वेरिएंट जे एन 1 की दस्तक होने की पुष्टि होने के बाद केरल राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। केंद्र सरकार भी कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए अपडेट में बताया है कि पिछले 24 घंटे के भीतर देश भर में कोरोना संक्रमण के 335 में मामले सामने आए हैं।

निरंतर कोरोना के नये मामलों के मिलने से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1701 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए केसों ने चिंता ही नहीं बढ़ाई है बल्कि कोरोना की चपेट में जाकर पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तर प्रदेश समेत देश भर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से चार केरल में तथा एक कोरोना पीड़ित मरीज की उत्तर प्रदेश में मौत होने की सूचना मिल रही है। देशभर में यदि कोरोना से मरने वाले लोगों के अभी तक के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो कोविड-19 से 533316 लोगों की मौत हो चुकी है।

epmty
epmty
Top