रंगों पर कोरोना भारी- नहीं खेल सकेंगे खुलकर होली

रंगों पर कोरोना भारी- नहीं खेल सकेंगे खुलकर होली

नई दिल्ली। देश के भीतर एक बार फिर से बेकाबू होते हुए दिखाई दे रहा कोरोना संक्रमण होली के रंग में भंग डाल रहा है। राज्य सरकारों ने कोरोना की महामारी को काबू करने के लिए फिर से सख्तियां बरतनी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मुंबई समेत कई अन्य राज्य की राह पर चलते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने भी इस बार होली का त्यौहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर पाबंदी लगा दी है।

बुधवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए होली का त्यौहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर पाबंदी लगाई है। हालांकि 4 दिन पहले ही गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि हमने अभी राज्य में लॉकडाउन या रात के कर्फ्यू के बारे में नहीं सोचा है। हमने अपने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाए। जिन स्थानों पर भीड़ इकट्ठा होती है वहां 3 सदस्य समिति बनाई जाएगी। जिसमें एक डीसी, एक एसपी और एक सीएमओ का प्रतिनिधि होगा।









epmty
epmty
Top