कोलगेट ने रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब किया लॉन्च

कोलगेट ने रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट ट्यूब किया लॉन्च

नई दिल्ली। ओरल केयर क्षेत्र में की कंपनी कोलगेट-पामोलिव ने भारत में अपनी तरह का प्रथम रिसाइक्लेबल टूथपेस्ट लॉन्च किया है, जो अगस्त 2021 से पूरे देश में उपलब्ध होगा।


कंपनी ने आज कहा कि ईपीएल लिमिटेड (पूर्व नाम - एस्सेल प्रोपैक लिमिटेड) के साथ साझेदारी में यह अभियान लॉन्च करते हुए कोलगेट ने अपने कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट और कोलगेट एक्टिव साल्ट पोर्टफोलियो के लिए रिसाइक्लेबल ट्यूब्स का निर्माण करना शुरू कर दिया है।


आयुर्वेदिक टूथपेस्ट, कोलगेट वेदशक्ति टूथपेस्ट ट्यूब देश में रिसाइक्लेबल पैकेजिंग में लॉन्च किए गए थे और इनमें एक रिसाइक्लेबल लोगो होगा, जो ग्राहकों को पैकेजिंग के बीच के अंतर को समझने में मदद करेगा। कोलगेट के रिसाइक्लेबल ट्यूब भारत में ओरल केयर पोर्टफोलियो में 100 प्रतिशत रिसाइक्लेबिलिटी हासिल करने के इसके सफर में एक महत्वपूर्ण बिंदु हैं।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top