सफाई कर्मियों ने थाना घेरकर काटा हंगामा
मेरठ। कूड़ा उठाने के दौरान हुए विवाद में मारपीट का शिकार हुए संविदा सफाईकर्मियों ने थाने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। काफी देर तक चलती रही भारी गहमागहमी के बाद पुलिस ने सफाईकर्मियों को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देते हुए थाने से चलता किया।
दरअसल बुधवार को जनपद की मवाना नगर पालिका का संविदा सफाई कर्मी कस्बे के भैंसा रोड पर कूड़ा उठाने के लिए पालिका का टेंपो लेकर गया था। टेंपों के साथ गया संविदा सफाई कर्मी सवेरे के समय अन्य सफाईकर्मियों द्वारा सड़क की साफ-सफाई कर किनारे पर इकट्ठा किए गए कूड़े को टेंपो में डाल रहा था। संविदा सफाई कर्मी ने अपना ट्रैक्टर सड़क पर ही खड़ा रखा था। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो रहा था। इसी दौरान शुगर मिल में गन्ना डाल कर आ रहे किसान अपनी भैंसा बोगी लेकर आ गए। रास्ता अवरूद्ध होने के कारण किसानों ने संविदा चालक को ट्रैक्टर सड़क से एक तरफ करने को कहा। इसी बात को लेकर किसानों व सफाईकर्मियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के दौरान किसानों व सफाईकर्मियों के बीव मारपीट हो गई।
जिसमें किसान सफाईकर्मियों पर भारी पडे। बृहस्पतिवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन अयूब कालिया को साथ लेकर सफाई कर्मी मवाना थाने पहुंचे। जहां पर आरोपी किसानों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। काफी देर बात तक चली भारी गहमागहमी के बीच जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए हंगामा कर रहे सफाई कर्मियों को वहां से चलता किया।