सिविल डिफेंस ने गाजियाबाद में लगाए वैक्सीनेशन शिविर

सिविल डिफेंस ने गाजियाबाद में लगाए वैक्सीनेशन शिविर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

गाजियाबाद। सिविल डिफेंस, गाजियाबाद ने जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर शाम के समय वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया। जो लोग दिन में अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज नहीं लगवा पा रहे थे।उनकी सुविधा के लिए चीफ वार्डन ललित जायसवाल व डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल के प्रयास से तथा उप नियंत्रक अशोक गौतम के निर्देशन में शाम 06 बजे से 08 बजे तक नगर के विभिन्न स्थानों पर सिविल डिफेंस गाजियाबाद के वार्डनों द्वारा वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया।

गाजियाबाद सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में वार्डनों ने इन सांयकालीन शिविरों का व्यापक प्रचार कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया।शिविरों में 340 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।

शिविरों के संचालन में डिविजनल वार्डन के साथ स्टॉफ आफिसर नवनीत कुमार, मनोज अग्रवाल,पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, अक्षय जैन, नितीन गौतम, अनिल सरीन,डिप्टी पोस्ट वार्डन संजय शर्मा,सैक्टर वार्डन दीपक अग्रवाल, सौरभ शर्मा,श्रीमती पूनम शर्मा,श्रीमती उजमा, अरविंद दीक्षित,सचिन त्यागी,सचिव कुमार,प्रमोद कूल,अजय कुमार,राम कुमार,आलोक,अनिल, राजेन्द्र,यतींद्र,अविनाश अग्रवाल तथा स्थानीय नागरिकों ने सहयोग किया।





epmty
epmty
Top