बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस - 6 की मौत

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी बस - 6 की मौत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के शहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बेकाबू निजी बस पुलिया की दीवार तोड़कर खाई में गिर गयी। इस हादसे में बाइक सवार समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 28 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए घायल लोगों के इलाज करने के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर शाम ललितपुर से मड़ावरा जा रही निजी बस ग्राम मसौरा-मिर्चवारा के बीच पड़ोरिया बाग के निकट बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हो गई और पुलिया की दीवार तोड़कर गहरी खाई में जा गिरी। राहगीरों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देकर तत्काल बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ देर में पहुंची कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया।

डॉक्टरों ने इनमें सुखवती (62) , रजनीश(25) ,लखनलाल (55) और रघुवर(25) सहित 6 को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल करीब 28 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। कुछ घायलों को नाजुक हालत में झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया है। घटनास्थल पर क्रेन बुलाकर बस को निकलवाया गया।

epmty
epmty
Top