BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर सुघांई जमीन- खेत में गिरा

BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन को फायरिंग कर सुघांई जमीन- खेत में गिरा

अमृतसर। बॉर्डर की सुरक्षा कर रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिशों को नाकाम करते हुए भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया है। जिसके भीतर से 74 करोड रुपए कीमत की हेरोइन भी बरामद की गई है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को पंजाब के अमृतसर में उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जब बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की बड़ी कोशिशों को नाकाम करते हुए भारतीय सीमा में भेजे गए ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया है। बीएसएफ के जवानों ने मार कर गिराये गये ड्रोन के भीतर से 740000000 की कीमत की हीरोइन को जब्त करते हुए एक अन्य बड़ी सफलता हासिल की है।

बताया जा रहा है कि रविवार की रात को जब बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान नियमित तौर पर गश्त पर थे तो तकरीबन आधीरात के बाद दओके एवं भैरोवाल के बीच पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय सरहद में अपने ड्रोन को भेजा। लेकिन जैसे ही गश्त कर रहे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने ड्रोन के आने की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत मोर्चा संभालते हुए उसकी तरफ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसी दौरान बीएसएफ के जवानों की गोली ड्रोन को लगी और वह भर भराता हुआ नीचे खेतों में जा गिरा। रात में ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने खेतों के भीतर सर्च अभियान चलाना शुरु कर दिया। कुछ समय बाद ही बीएसएफ के जवानों ने चाइना मेड क्वॉर्डकॉप्टर डीजेआई मैट्रिक ड्रोन को बरामद किया।

बताया जा रहा है कि ड्रोन के साथ बीएसएफ के जवानों को एक काले रंग का बैग मिला है। इस संबंध में तुरंत आला अधिकारियों को जानकारी दी गई। बीएसएफ के अधिकारियों की ओर से जब बैग को खोला गया तो उसके भीतर से एक बोरी मिली, जिसके अंदर पीले रंग के टेप में 9 पैकेट बंधे हुए थे। सभी पैकेट में हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी मार्केट वैल्यू 74 करोड रुपए बताई जा रही है।

epmty
epmty
Top