विदाई रोक मंडप से उठी दुल्हन बूथ पर पहुंची वोट डालने -दूल्हे को भी ले.

विदाई रोक मंडप से उठी दुल्हन बूथ पर पहुंची वोट डालने -दूल्हे को भी ले.

नवादा। लोकसभा चुनाव- 2024 की पूर्व संध्या पर आई बारात के बाद रात्रि के समय अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ अग्नि के सात फेरे लेने वाली दुल्हन विदाई रोककर मंडप से सीधी पोलिंग बूथ पर पहुंची और पति के साथ गठबंधन में बंधी दुल्हन ने अपना डालकर भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की।

शुक्रवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के मतदान के अंतर्गत गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में सवेरे 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान अभी तक शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।

शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 68 से सामने आई मजबूत लोकतंत्र की एक दमदार और खूबसूरत तस्वीर के अंतर्गत नव विवाहित शादी के मंडप से उठकर वोट डालने के लिए सीधे पोलिंग बूथ पर पति के साथ गठबंधन में बंधी नवविवाहिता ने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट दिया।

मेहंदी वाले हाथों में सुहागा सिंघोरा लिए पति के साथ परिणय गठबंधन किए सुष्मिता जब मतदान केंद्र पर पहुंची तो वहां पर मौजूद मतदाता एवं मतदान कर्मी ऊर्जा से भर गए।

मौके पर मौजूद सभी लोगों ने लोकतंत्र की प्रहरी इस बेटी का शानदार स्वागत किया‌। पति के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची सुष्मिता ने न केवल अपने मताधिकार का प्रयोग किया बल्कि लोगों को देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी का पाठ भी पढ़ाया।

epmty
epmty
Top