बुधवार को एनसीआर के बैंक रहेंगे बंद- स्कूलों में भी होगी छुट्टी

बुधवार को एनसीआर के बैंक रहेंगे बंद- स्कूलों में भी होगी छुट्टी

नई दिल्ली। 15 वीं सदी के महान समाज सुधारक एवं दार्शनिक कवि संत रविदास की जयंती देशभर में बुधवार को मनाई जाएगी, जिसके चलते राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अवकाश की वजह से ना केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों में बैंक बंद रहेंगे बल्कि स्कूल कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। राजधानी दिल्ली में इस दौरान शराब के शौकीनों को कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि शराब की दुकानें खुली रहेगी।

संत रविदास की जयंती पर बुधवार को बैंकों में अवकाश रहेगा। जिसके चलते अब लोगों को बैंक संबंधी कामकाज मंगलवार को ही निपटाने होंगे। हालाकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक मोहम्मद हजरत अली की जयंती के चलते कई स्थानों पर आज मंगलवार को भी सार्वजनिक अवकाश है और इसी के चलते बैंक भी बंद हैं। इसी तरह अगले सप्ताह 23 और 24 फरवरी को बैंककर्मचारियों की ओर से की जाने वाली हड़ताल की वजह से बैंक भी बंद रहेंगे। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बुधवार को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। अवकाश की वजह से ना केवल बुधवार को बैंक बंद रहेंगे बल्कि स्कूल कॉलेजों में भी छुट्टी रहेगी। संत रविदास की जयंती के अवसर पर होने वाले अवकाश में शराब के शौकीनों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि छुट्टी के बावजूद राजधानी दिल्ली में इस दिन शराब की दुकानें खुली रहेंगी। वह इसलिये कि इस बाबत दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि साल में अब केवल 3 दिन 26 जनवरी, 2 अक्टूबर एवं 15 अगस्त को ही शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा बैंकों से संबंधित यदि आपका कोई काम है तो उसे जल्द निपटा लें क्योंकि अगले सप्ताह 2 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा।

epmty
epmty
Top