भाकियू भानू ने आंदोलन से खींचा हाथ, आहत नेता ने दिया इस्तीफा

भाकियू भानू ने आंदोलन से खींचा हाथ, आहत नेता ने दिया इस्तीफा

बिजनौर। कृषि बिलों के विरोध में अन्नदाता लगाातर दो माह से ज्यादा वक़्त से आंदोलन कर रहा है। किसान आंदोलन को कई पार्टियां और कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया था। भारतीय किसान यूनियन भानू ने आंदोलन से हाथ खींचे, तो यह बात संगठन के ब्लाॅक अध्यक्ष को चुभ गई। उसने भाकियू भानू के अध्यक्ष से बात की, तो उन्होंने वहां जाने से इंकार कर दिया। इससे आहत हुए ब्लाॅक अध्यक्ष ने न केवल संगठन को अलविदा कह दिया, वरन आंदोलन में शामिल होने का निर्णय भी लिया।

भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला बिजनौर से नहटोर ब्लाॅक अध्यक्ष नवीन कुमार ने संगठन से इस्तीफा दे दिया है। किसान नेता नवीन कुमार ने बताया कि दिल्ली में चिल्ला बाॅर्डर पर चल रहे आंदोलन से भाकियू भानू ने हाथ खींच लिये थे। उन्हें इस बात से बड़ा दुख हुआ और उन्होंने संगठन सुप्रीमो से बातचीत की और पुनः आंदोलन में शामिल होने को कहा। लेकिन भाकियू भानू के सुप्रीमो ठाकुर भानू प्रताप ने इससे साफ मना कर दिया।

उन्होंने कहा कि यदि उनके संगठन का कोई भी आदमी बाॅर्डर पर गया, तो वह उसे संगठन से निकाल देंगे। इससे नवीन कुमार बहुत अधिक आहत हो गये और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। नवीन कुमार का कहना है कि वह किसान आंदोलन के साथ है और हर हाल में आंदोलन में शामिल होकर किसानों की लड़ाई लड़ेगा।




epmty
epmty
Top