बीजापुर में नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेट शहीद, एक अन्य जवान घायल

बीजापुर में नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेट शहीद, एक अन्य जवान घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के असिस्टेंट कमांडेंट एस बी तिर्की शहीद हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र इलाके में तैनात सीआरपीएफ 168 बटालियन के जवान सुबह सर्च ऑपरेशन के लिए उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर की ओर रवाना हुए थे। तभी पुतकेल के जंगलों में नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस बीच पुलिस और नक्सली के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुयी। गोलीबारी में सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एस बी तिर्की शहीद हो गये।

मुठभेड़ में एक अन्य जवान भी जख्मी हुआ है, जिसे उपचार के लिये बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है। शहीद असिस्टेंट कमांडेंट एस बी तिर्की झारखंड के रहने वाले हैं।

एसपी कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचा है। मौके में देखे गये खून के धब्बे से यही प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।




epmty
epmty
Top