होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पं0 संजीव शंकर महामण्डलेश्वर, अध्यक्ष महामृत्युजन्य सेवा मिशन, मुजफ्फरनगर, सचिन करानिया सदस्य जिला पंचायत, इद्रिश त्यागी पूर्व प्रमुख जडौदा, निमामुद्दीन त्यागी पूर्व सरपंच जडौदा, कुशपुरी, कोर्डिनेटर लघु उद्योग, अंकुर मुद्गल, निदेशक, इन्पल्स एकेडमी, युद्धवीर सिंह, गजेन्द्र पाल सिंह, यशपाल सिंह, जगदीश बालियान, अनूप सिंह, अनंग पाल राठी, शशीकान्त मित्तल अध्यक्ष भारत विकास परिषद, प्रेरक जैन और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।


संजीव शंकर ने बताया कि अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षित इसलिए करते है कि कल वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर लें और जहाँ पर भी खड़े हो एक सम्मान प्राप्त करें और सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नर्सरी, एल0के0जी0 और यू0के0जी0 के मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। उसके बाद कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ टॉप टेन पॉजिशन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के बीच-बीच में विद्यालय के होनहार बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभागार में उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अतिथियों अंकुर मृुद्गल, डॉ0 राजीव, प्रभात, कुंवर विजयराज सिंह, यशपाल सिंह, युद्धवीर सिंह, अनंगपाल राठी, द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कक्षा नर्सरी से कक्षा-9 और कक्षा-11 में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की सूची

कक्षा-नर्सरी में अनन्या चौधरी, आयत, इजहान सैफी। कक्षा-एल0के0जी में लविश कुमार, लविश पाल, आयुषी। कक्षा-यू0के0जी में आमना, शिमरा त्यागी, शिदरा शहनवाज। कक्षा-1-ए में अनन्त, सृष्टि, अनामिका। कक्षा-1-बी में सदफ त्यागी, कोमल, कैफा त्यागी। कक्षा-2-ए में शिवांश, सार्थक, प्रियांशी। कक्षा-2-बी में अदिति, अंशी चौधरी, अक्ष पंवार। कक्षा-3 में प्रियंाशी सिंह, देवांश, साहिल त्यागी। कक्षा-4 में अनुश्री दहिया, अभिजीत, आराध्या। कक्षा-5 में कनक चौधरी, अवनी चौधरी, आरव नायक। कक्षा-6 में आकाश, हर्षित गुप्ता, मोनिश। कक्षा-7 में हर्षित परवीन, अंशिका, निवेदी। कक्षा-8 में वंशिका, उजरा, वंशिक पुत्री अमित। कक्षा-9-ए में अनुसिंह, भावना, ख्याति मठियान। कक्षा-9-बी में विपुल कुमार, आँचल, अंशु। कक्षा-11-ए में लक्की खाटियान, खुशनिगा, कृष्टि। कक्षा-11-बी में आदेश, रूकशार, मुस्कान।


हिन्दी सुलेख, अंग्रेजी राइटिंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं कला प्रतियोगिता में सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत करने के साथ-साथ उन विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया, जो पूरे वर्ष पूर्ण अनुशासन में रहें। जगदीश बालियान, इदरीश त्यागी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा यशपाल सिंह विश्वबन्धु ने अपने सम्बोधन में कहा कि सब कहते है कि बच्चे चुप रहे, मगर मैं कहता हूँ कि बच्चों को बोलने के प्रेरित करें तथा सभी बच्चों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए बच्चों को अपनी संस्कृति के विषय में बताया कि हमें नव वर्ष 1 जनवरी की बजाय चौत शुक्ल प्रतिपदा को मनाना चाहिए जो इस वर्ष 02 अप्रैल से शुरू हो रहा है तथा सभी अभिभावकों को 02 अप्रैल को शाम 07ः30 बजे अपने दरवाजों पर 5-5 दिये जलाकर नववर्ष मनाने के लिए प्रेरित किया।

प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं रीटा दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

epmty
epmty
Top