BBC न्यूज़ चैनल की एंकर का लाइव स्टेटमेंट में ऐसा कारनामा, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली वीडियोस को यदि कोई नहीं देख पाता तो उस वीडियो या घटना को सबके सामने लाने का कार्य किसी रिपोर्टर और एंकर का होता है, लेकिन जब वही रिपोर्टर और एंकर अपने किसी कारनामे के कारण सोशल मीडिया पर वायरल न्यूज़ बन जाए तो कुछ बात ही अलग होती है। ऐसा ही सोशल मीडिया पर बीबीसी न्यूज़ चैनल की एक एंकर के कारनामे का वीडियो वायरल हो रहा है जो अब वायरल न्यूज़ बन चूका है।
दरअसल सोशल मीडिया पर रोजाना वायरल होने वाली वीडियो में कुछ ना कुछ अजीब और गरीब व मजेदार, चटपटा, मसाला और मसालेदार देखने को मिलता है और वही बात करे आज के ज़माने की तो आजकल छोटे से छोटा कारनामा भी सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाता है और वायरल न्यूज़ बन जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीबीसी न्यूज़ चैनल की एंकर लुकवेसा बुराक का वायरल हो रहा है, जिसमें एंकर लुकवेसा लंच टाइम सेगमेंट को होस्ट कर रही थी। इस दौरान न्यूज़ को प्रजेंट करने के बाद लुकवेसा ने कैमरा कट होने का भी इंतजार नहीं किया और वह हाथ ऊपर कर अंगड़ाई तोड़ती और आलस्य में जबाहि लेती हुई नजर आई।
दरअसल वायरल हो रही इस वीडियो में बताया जा रहा है कि उन्होंने जब न्यूज़ प्रजेंट की तो अचानक ही टीवी पर मोंटाज और म्यूजिक चलने लगा, तो उन्होंने इस कदर अंगड़ाई तोड़ी जैसे कि वे सिर्फ स्टेटमेंट खत्म होने का इंतजार ही कर रही थी। आपको बता दे कि इस घटना के बाद भी लाइव वीडियो चलता रहा, लेकिन जब एंकर बुराक को इस घटना का मालूम हुआ तो वह शरमा गई और उन्होंने नजरे नीचे कर ली।