अमित ने 6 विषयों में किया नेट क्वालीफाई

अमित ने 6 विषयों में किया नेट क्वालीफाई

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पूर्व छात्र लाल बंगला निवासी अमित कुमार निरंजन ने छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा क्वालीफाई करने कीर्तिमान स्थापित किया है. इस उपलब्धि के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. भारत में अभी तक इतने विषयों में किसी छात्र ने नेट क्वालीफाई नहीं किया. कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति ने बीते बुधवार को अमित कुमार निरंजन को इंडिया बुक का रिकॉड्स का प्रमाण पत्र प्रदान किया।


अमित वाणिज्य, अर्थशास्त्र, प्रबंधन, शिक्षा शास्त्र, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्र विषयों से नेट क्वालफाई करने वाले देश के पहले और इकलौते बन गए हैं. निरंजन ने अपनी इस सफलता के पीछे का राज भी बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी विषय की तैयारी के लिए उसे रटने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि समझने की जरूरत होती है. वह कहते हैं कि किसी विषय की तैयारी करते समय चीजों को लिखकर तैयार करने की आदत डालनी चाहिए।

अमित ने कहा कि अभ्यर्थियों को सभी विषय को बराबर समय देना चाहिए, कमजोर विषय पर विशेष ध्यान दें. अगर कोई विषय आपको कठिन लगता है और आप उसमें खुद को कमजोर महसूस करते हैं तो उसके सभी सूत्र, परिभाषाएं व प्रश्न धीरे-धीरे समझने का प्रयास करें. अमित 2010 में आईआईटी कानपुर में अर्थशास्त्र विषय के साथ पीएचडी के लिए चुने जा चुके हैं. वह 2013 में बैंक पीओ पद के लिए चयनित हो चुके हैं। अमित ने बताया कि अब तक ये धारणा बनी हुई थी बच्चों की , मार्क्स लाना ही उनका क्राइटेरिया होता है. सिर्फ और सिर्फ मार्क्स के उद्देश्य से ही पढ़ते हैं. मैं इन बच्चों को संदेश देना चाहता हूं कि कोई भी सब्जेक्ट हो, जब आप उसको उसके कॉन्टेंट और समझ से पढ़ेंगे, जब आप ये समझेंगे कि उस सब्जेक्ट का अर्थ क्या है? तब आप उस सब्जेक्ट से जुड़ पाएंगे. और जब आप उस सब्जेक्ट से जुड़ जाएंगे तो कोई भी परीक्षा या एग्जाम आसानी से निकाल पाएंगे।


हीफी

epmty
epmty
Top