कोरोना का खात्मा-वैक्सीन के बाद अब आई नेजल स्प्रे

नई दिल्ली। बढ़ते करोना संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह की वैक्सीन इजात की गई है। कुछ हद तक सफलता भी मिली मगर दूसरी लहर से और नए- नए कोरोना के वेरिएंट आने की वजह से लोग इस स्थिति से उबर नहीं पा रहे हैं कि कब तक कोरोना उनका पीछा छोड़ेगा।
संपूर्ण विश्व के लिए ब्रिटेन से एक अच्छी खबर आई है। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के खिलाफ नेजल स्प्रे यानी नाक से इस्तेमाल की जाने वाली दवा का सफल परीक्षण किया गया है। दूसरे चरण में लगभग 95% तक यह दवा कारगर पाई गई है। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ कोवैक्सीन विकसित करने वाली भारत बायोटेक दवा का परीक्षण कर रही है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नेजल स्प्रे जल्द ही बाजारों में उपलब्ध होगी। सभी को नेजल स्प्रे उपलब्ध कराने के लिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी।
नेजल स्प्रे न सिर्फ सुरक्षित है बल्कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में भी कारगर साबित हुई है। संक्रमण की अवधि को कम कर सकती है। कोरोना हो चुके लोगों में नुकसान को कम कर सकती है। आपको बता दे की कंपनी में ब्रिटेन और कनाडा और अन्य देशों में इमरजेंसी इस्तेमाल करने की अनुमति मांगने की तैयारी में है। अनुमति मिलते ही सभी देशों में नेजल स्प्रे मिलने की अपार संभावनाएं हो जाएगी।
