REEL के बुखार में तपे बीमार युवक ने साईन बोर्ड पर चढकर लगाई...

REEL के बुखार में तपे बीमार युवक ने साईन बोर्ड पर चढकर लगाई...

अमेठी। सोशल मीडिया के माध्यम से लाइक कमेंट के जरिए मिलने वाले पैसों के लिए युवक युवतियां अपनी जान को जोखिम में डालने से जरा भी नहीं चूक रहे हैं। REEL के बुखार में बुरी तरह से तपे युवक ने साइन बोर्ड पर चढ़कर पुशअप लगाई और वीडियो बनवाया।

सोशल मीडिया पर REEL के बुखार में बुरी तरह से तपे युवक का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश के अमेठी का होना बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक REEL के बुखार में तपा युवक अपनी बीमारी को दूर करने के लिए रोड पर जगह बताने के लिए लगाएं गए साइन बोर्ड पर पहुंचा और तकरीबन 10 मीटर ऊंचे साइन बोर्ड पर चढ़ने के बाद अपने जीवन को संकट में डालते हुए पुशअप लगाने लगा।

इस दौरान उसके साथ गए युवक उसकी बीमारी दूर करने का वीडियो बनाते रहे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब यूजर्स युवक की इस करतूत को लेकर जमकर लताड़ लगा रहे हैं।

epmty
epmty
Top