होटल में भीषण आग ने मचाया मौत का तांडव-दो की मौत

होटल में भीषण आग ने मचाया मौत का तांडव-दो की मौत

नई दिल्ली। राजधानी के कृष्णा होटल में दिन निकलते ही भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी बरसाना शुरू किया। अभी तक आग के भीतर से 2 लोगों के शव बाहर निकालकर लाए जा चुके हैं। होटल में लगी आग को बुझाने का काम लगातार जारी है।

रविवार को राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 स्थित होटल कृष्णा में सबेरे के समय आग लग गई। होटल में आग लगने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। नागरिकों की सूचना पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचने के बाद आग बुझाने के काम में जुट गई है। दमकलकर्मियों द्वारा आग के भीतर से अभी तक 2 लोगों के शव बाहर निकाले जा चुके हैं। जिनकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। अग्निशमन विभाग के मुताबिक 4 मंजिला कृष्णा होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की 8 गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया है। होटल में लगी आग को बुझाने का काम अभी तक जारी है। घटनास्थल से 2 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। आग लगने की घटना जिस कृष्णा होटल में हुई है वह द्वारका दक्षिण पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के फरवरी माह में राजधानी दिल्ली के करोल बाग स्थित अर्पित होटल पैलेस में भीषण आग लग गई थी। आग की लपटों की चपेट में आकर एक बच्चे समय 17 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि आग में झुलस कर कई अन्य लोग भी घायल हुए थे। फायर कर्मियों ने दर्जनों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। आग लगने के इस हादसे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के परिवारजनों को पांच पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।

epmty
epmty
Top