बाबा महाकाल को भक्त ने समर्पित किया संसार का सबसे महंगा आम

उज्जैन। बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद फार्म हाउस का कारोबार शुरू करने वाले अनन्य भक्त ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए और इस दौरान महाकालेश्वर के अनन्य भक्त ने विश्व का सबसे महंगा बाबा महाकाल को समर्पित किया।
दरअसल जबलपुर के रहने वाले बाबा महाकाल के अनन्य भक्त संकल्प सिंह परिहार ने विपरीत परिस्थितियों के बीच बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद फार्म हाउस की शुरुआत की थी।
इस फार्म हाउस का नाम भी बाबा के अनन्य भक्त संकल्प सिंह ने महाकाल हाइब्रिड फार्म रखा था। तकरीबन 10 एकड़ क्षेत्र में फैले संकल्प सिंह परिहार के फार्म हाउस के भीतर शुरुआत में आमों की बहुत कम वैरायटी थी, लेकिन अब उसके फार्म हाउस के भीतर 1500 आम के पेड़ हैं जिनमें 16 से 17 किस्म के आमों का उत्पादन होता है।
जबलपुर के न्यू भेड़ाघाट के पास बने संकल्प सिंह के फार्म हाउस के भीतर विश्व के सबसे महंगे आम मियाजाकी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 270000 रुपए प्रति किलो है, भी उगा हुआ है।
वर्ष 2024 में जब आम की फसल का पहला फल आया तो संकल्प सिंह आम के इस फल को बाबा महाकाल को समर्पित करने के लिए उज्जैन पहुंच गया। संकल्प सिंह ने पहले बाबा महाकाल का दर्शन पूजन किया। फिर महाकाल को 270000 प्रति किलो की दर से बिकने वाला सबसे महंगा समर्पित किया।
बताया जा रहा है कि महाकाल हाइब्रिड फार्म के भीतर आम की महंगी कीमती वैरायटी को चोरी होने से बचाने के लिए लगभग एक दर्जन कुत्ते रखवाली के लिए लगाए गए हैं।
दिन के उजाले में रखवाली के लिए तैनात किए गए इन कुत्तों को पिंजरे के भीतर रखा जाता है, लेकिन रात के समय पिंजरे में बैंड सभी कुत्ते आम की रखवाली के लिए खोल दिए जाते हैं।