14 मार्च को होगा व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का जनपद एवं कस्बों में भ्रमण

14 मार्च को होगा व्यापारी स्वाभिमान यात्रा का जनपद एवं कस्बों में भ्रमण
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगरI उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन दक्षिणी सिविल लाइन में पंकज ग्रोवर के प्रतिष्ठान पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में किया गया I बैठक का अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय सिंघल एवं संचालन संयुक्त रूप से महामंत्री श्याम सिंह सैनी एवं प्रवीण खेड़ा द्वारा किया गयाI

हिमांशु कौशिक मीडिया प्रभारी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि बैठक में 14 मार्च 2023 को होने वाली 'व्यापारी स्वाभिमान यात्रा' को ध्यान में रखते हुए विस्तृत रूप से बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया I पूर्व विधायक अशोक कंसल ने बताया कि 14 मार्च 2023 को 'व्यापारी स्वाभिमान यात्रा' का भ्रमण जनपद में एवं कस्बों में होगा तथा शाम को 6:00 बजे सभा का आयोजन आशीर्वाद बैंकट हॉल पर किया जायेगा I अशोक कंसल ने बताया कि 'स्वाभिमान यात्रा' में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता उपस्थित रहेंगेI अजय सिंघल ने बताया कि 'व्यापारी स्वाभिमान यात्रा' का स्वागत नगर में रुड़की रोड पर, शिव चौक पर, नुमाइश कैंप पर, इंडस्ट्रियल एरिया में एवं कस्बों में कई जगह पर भव्य रूप से किया जाएगा I

बैठक में मुख्य रूप से अजय सिंघल, दिनेश बंसल, सुनील तायल, श्याम सिंह सैनी, प्रवीण खेड़ा, संजय मित्तल, अनिल तायल, पंकज ग्रोवर, पंकज शर्मा, हिमांशु कौशिक, पंकज अपवेजा, विकास अग्रवाल, कशिश गोयल, शोभित सिंघल, पंकज गोयल, दयाशंकर, रूपम शुक्ला, रोशनी पांचाल, निकिता चौधरी, शलभ गर्ग , विजय वर्मा इत्यादि कार्यकर्त्ता शामिल हुए I


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top