12 वीं विज्ञान का रिजल्ट घोषित, पहली बार शत-प्रतिशत उत्तीर्ण

12 वीं विज्ञान का रिजल्ट घोषित, पहली बार शत-प्रतिशत उत्तीर्ण

गांधीनगर। गुजरात राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा 12 वीं के विज्ञान प्रवाह का परिणाम घोषित कर दिया।

इस बार कोरोना महामारी के कारण पैदा हुई परिस्थिति में बोर्ड ने सभी एक लाख सात हज़ार 264 रेगुलर विद्यार्थियों को मास प्रमोशन के निर्णय के तहत उत्तीर्ण घोषित कर दिया है। बोर्ड के इतिहास में सम्भवतः पहली बार 100 प्रतिशत रिज़ल्ट आया है।

तय फ़ार्मूले के अनुरूप किए गए आंकलन के तहत 3245 विद्यार्थियों को ए 1 ग्रेड और 15284 को ए 2 ग्रेड मिला है।

फ़िलहाल परिणाम केवल स्कूलों में ही देखे जा सकते हैं। अंक पत्र में कही भी मास प्रमोशन शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top