घोषित हुए 10वीं और 12वीं के परिणाम

घोषित हुए 10वीं और 12वीं के परिणाम

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए।

इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस वर्ष हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 72.72 फीसदी रहा है। हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम की प्रावीण्य सूची में 93 छात्राओं एवं 60 छात्रों (कुल 153) ने स्थान पाया है। हायर सेकेंडरी में सर्वाधिक उत्तीर्ण प्रतिशत अलीराजपुर जिले का 93.24 फीसदी तथा द्वितीय दमोह का 89.18 फीसदी रहा है।

उन्होंने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष 72.72 फीसदी नियमित परीक्षार्थी, 32.90 फीसदी स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.94 एवं नियमित छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.64 रहा है।

हाईस्कूल परीक्षा के संंबंध में उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा परिणाम 59.54 फीसदी रहा है। प्रावीण्य सूची में 55 छात्राओं एवं 40 छात्रों (कुल 95) ने स्थान पाया है। इस वर्ष भी छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सर्वाधिक पास प्रतिशत जिला दमोह 83.80 और द्वितीय जिला अलीराजपुर का 82.44 फीसदी रहा है। इस वर्ष 59.54 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी, 19.49 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

पूरक परीक्षाओं की जानकारी देते हुए मंत्री श्री परमार ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष 96 हजार 751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 20 जून को होगी।

इसी प्रकार हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 99 हजार 710 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्राप्त हुई है। पूरक परीक्षा दिनांक 21 जून से 30 जून तक आयोजित होगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top