मंदिर की घंटी से प्रदूषण-NGT ने भेजा नोटिस-विरोध पर लिया यू टर्न
ग्रेटर नोएडा। हरे रामा हरे कृष्णा मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं द्वारा घंटी बजाने पर होने वाली आवाज को प्रदूषण होना बताते हुए उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर भेजे गए नोटिस को लेकर जब विरोध शुरू हुआ तो एनजीटी ने यू टर्न लेते हुए भेजे गए नोटिस को वापस ले लिया है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा की गौड सौंदर्यम के दो टावरों के बीच खाली बचे एरिया में हरे रामा हरे कृष्ण मंदिर का निर्माण किया गया है। सोसाइटी में रहने वाले लोग रोजाना इस मंदिर के भीतर पूजा अर्चना करने के लिए जाते समय वहां पर लगी घंटी को बजाते हैं। लेकिन घंटी से निकलने वाली आवाज को प्रदूषण बताते हुए सोसाइटी में रहने वाले मुदित बंसल नाम के व्यक्ति की आईडी से उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को शिकायत भेज दी।
यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंदिर की घंटी बजाने को लेकर समिति को नोटिस भेज दिया। इस दौरान की गई जांच में घंटी की आवाज मानको से अधिक मिली, जिसके चलते बोर्ड ने अपार्टमेंट संगठन से घंटी की आवाज कम करने को कहा। मामला सामने आने के बाद नाराज हुए समिति के लोगों ने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नोटिस का जमकर विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया। मंदिर की घंटी बजाने को लेकर होने वाले आवाज को प्रदूषण होना बताने वाले इस मामले के तूल पकड़ने पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यू टर्न लेते हुए बुधवार की देर रात घंटी धीमी बजाने का आदेश वापस ले लिया है।