...और जब जमीन पर बैठ गये राकेश टिकैत

...और जब जमीन पर बैठ गये राकेश टिकैत

नई दिल्ली। कृषि बिलों की वापसी को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दो माह से अधिक समय आंदोलन चलते हुए हो चुका है। राकेश टिकैत के आंसुओं के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर से तेजी से आगे की ओर बढ़ा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत का एक शाॅर्ट वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है।

कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग को लेकर भाकियू का गाजीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन पर बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचकर अपना समर्थन दे चुके हैं। 26 जनवरी को कुछ लोगों द्वारा नई दिल्ली में उपद्रव किया गया था, जिसके बाद आंदोलन के समाप्त होने के आसार बन गये थे और कई संगठनों द्वारा अपने हाथ इस आंदोलन से खींच लिये गये थे। इससे आहत राकेश टिकैत भावुक हो गये थे और सैकड़ों किसानों के बीच उनके आंसू निकल गये थे। इन आंसुओं से किसान आंदोलन को एक बार फिर से धार मिल गई है। मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर में किसानों की महापंचायत हो चुकी है। देश का अन्नदाता सड़क पर आकर आंदोलन कर रहा है।

इसी आंदोलन के दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक बैरियर पर पुलिस का चेतावनी बैनर लगा है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत इस बैरियर के पास पहुंचते हैं और नीचे जमीन पर ही पालथी मारकर बैठ जाते हैं। जमीन पर बैठकर ही वे भोजन करते हैं। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार भोजन को तिजोरी में बंद करना चाहती है और हमें सड़क पर बैठकर भोजन करना पड़ रहा है। राकेश टिकैत द्वारा जमीन पर बैठकर भोजन करने का वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपने-अपने मत भी कमेंट कर रहे हैं।




epmty
epmty
Top