महिला ने दिया एक साथ 9 बच्चों को जन्म- हालात हुई नाजुक

महिला ने दिया एक साथ 9 बच्चों को जन्म- हालात हुई नाजुक

नई दिल्ली। आपने शायद पहली बार सुना होगा कि एक साथ महिला ने 9 बच्चों को जन्म दिया है। 9 बच्चों को एक साथ जन्म देने वाली 26 वर्षीय महिला अब खतरे में है। गर्भमोचन के दौरान खून की कमी के वजह से उसकी तबियत नाजुक है। लगभग 12 सप्ताहों तक विशेषज्ञों डाॅक्टरों की देखभाल में रखा जायेगा। हलीमा लगभग 30 हफ्तों से गर्भावस्था में थी।

गौरतलब है कि 26 वर्षीय हलीमा ने मोरक्को में एक साथ नौ बच्चों को जन्म दिया। इन बच्चों में 5 लडकियां एवं चार लड़कें हैं। माली की सरकार ने हलीमा की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्पेशल इंतेजाम कराये थे। एक निजी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक तमाम बच्चें ठीक हैं, लेकिन उनकी माता हलीमा की तबियत खराब हो रही है। रेडियोलाॅजिस्ट डेढ दर्जन नर्सों के साथ इनक्यूबेटर की सहायता से खून की प्रवाह को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। हलीमा वेंटिलेटर पर है और सही से सांस लेने तक उन्हें विशेषज्ञों की देखभाल में 12 सप्ताहों तक रखा जायेगा।

दूसरे निजी चैनल के रिपोर्ट के अनुसार हलीमा का पाचन पंत्र सही से कार्य नहीं कर रहा, जो खाने का समाहित करता है। हलीमा के पति कादर अर्बी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि मैं अपने नये बच्चों को देखने के लिये वेट नहीं कर सकता। मुझे अपनी बेटी की देखभाल के लिये घर पर ही रहना पड़ा। हलीमा की कादिर की बड़ी बेटी अभी लगभग ढ़ाई साल की हो चुकी है।

epmty
epmty
Top