ट्रेन में यात्रियों की बिगड़ी हालत - दो की हुई मौत 8 की हालत..

ट्रेन में यात्रियों की बिगड़ी हालत - दो की हुई मौत 8 की हालत..
  • whatsapp
  • Telegram

आगरा। कोटा से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक से यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन तब तक दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

गौरतलब है कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद 90 धार्मिक श्रद्धालुओं की एक टीम मथुरा में धार्मिक तीर्थ यात्रा के लिए जा रहे थी। यह सभी लोग कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे थे। मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले इन यात्रियों में से कुछ की अचानक फूड पॉइजनिंग के चलते तबीयत बिगड़ गई। जब इन लोगों की हालत में सुधार नहीं हुआ तब रेलवे के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके सूचना दी गई।

इसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से उतार लिया गया तथा रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस दौरान दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें और उल्टी और तथा दस्त की शिकायत बनी हुई है।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top