मुजफ्फरनगर में आज मिलें 47 कोरोना संक्रमित

मुजफ्फरनगर में आज मिलें 47 कोरोना संक्रमित
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण को बम आज फिर फुटा है जनपद के स्वास्थ्य विभाग को 170 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें से 47 रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है और 123 रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से हुए स्वास्थ 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया है।

जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट 47 मिली है जिसमें से 1 शेरपुर, पुरकाजी, 2 भोपा रोड, 1 यूनियन बैंक मोरना, 1 तहसील जानसठ, 2 सैनी नगर खतौली, 1 लोद्धा कॉलोनी खतौली, 1 विद्युत विभाग खतौली, 1 निरमाना, 1 बड़ौत रोड़ बुढ़ाना, 1 चरथावल, 1 बधाई कलां, 1 बिंदल निवास, 2 गांधी कॉलोनी, 1 मेरठ में भर्ती, 1 चरणसिंह कॉलोनी, 1 साउथ सिविल लाइंस, 1 आर्यपुरी, 2 पुलिस लाईन, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 मल्लहुपुरा, 1 बचनसिंह कॉलोनी, 2 रामपुरी, 1 कांतिनगर, 3 डिस्ट्रिक्ट जेल, 2 उत्तरी सिविल लाइंस, 1 खालापार, 1 द्वारका सिटी, 3 भरतिया कॉलोनी, 1 गंगारामपुरा, 4 ऑफिसर्स कॉलोनी, 1 हनुमान चौक, 2 आबकारी विभाग, 1पटेल नगर में मिली है। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में से आज कोरोना संक्रमण से स्वास्थ हुए 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया है और जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1191 कोरोना संक्रमण से स्वास्थ हुए व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर चुकी है। अब जनपद में कोरोना संक्रमण के 461 केस एक्टिव है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top