दारू कारोबारी पोंटी चड्ढा का 400 करोड़ का फार्म हाउस मिट्टी में मिलाया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती सरकार के दौरान पावरफुल दारू कारोबारी रहे दिवंगत पोंटी चड्ढा के 400 करोड़ के फार्म हाउस को मिट्टी में मिला दिया गया है। तकरीबन 10 एकड़ जमीन में फैले इस फार्म हाउस को अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था।
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे पर बड़ी कार्यवाही करते हुए दिवंगत दारू कारोबारी पोंटी चड्ढा के तकरीबन 400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए फार्म हाउस को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से दारू कारोबारी के फार्म हाउस पर लगातार शुक्रवार एवं शनिवार को बुलडोजर की कार्यवाही की गई है।
तकरीबन 10 एकड़ जमीन में बने 400 करोड रुपए की कीमत के इस फार्म हाउस को सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके बनाया गया था। दिल्ली डेवलपमेंट और अथॉरिटी द्वारा बुलडोजर की सहायता से फार्म हाउस की मुख्य बिल्डिंग को भी ध्वस्त कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री मायावती की सरकार में दिवंगत दारू कारोबारी की हनक इस कदर थी कि उत्तर प्रदेश के अधिकतर दारू के ठेके पोंटी चड्ढा और उससे जुड़े लोगों के पास में ही थे।
उत्तर प्रदेश में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर दारू बेचे जाने का चलन भी पोंटी चड्ढा के जमाने में ही आरंभ हुआ था, जिसके अभी तक बादस्तूर चलने के आरोप लगाते रहते हैं। मायावती सरकार द्वारा घाटे का हवाला देकर बेची गई उत्तर प्रदेश की कई चीनी मिलों को भी पोंटी चड्ढा द्वारा कोड़ी के दाम खरीदा गया था।