पत्रकारों ने 2023 को धूमधाम के साथ किया अलविदा

पत्रकारों ने 2023 को धूमधाम के साथ किया अलविदा
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। शहर और देहात के पत्रकारों ने 2023 को अलविदा करते हुए अनूठे अंदाज में नए साल का स्वागत किया। कव्वाली, चुटकले और डीजे पर फिल्मी गीतों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नए साल की शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारों की एकजुटता पर बल दिया गया।


पचेंडा रोड पर प्लेटिनियम रिसोर्ट में समस्त पत्रकार बंधुओं की ओर से आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में विभिन्न पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने समारोह में शिरकत कर अपनी एकता का परिचय दिया। मुजफ्फरनगर के मशहूर कव्वालियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे, धार्मिक गीत से लेकर, मेरे रश्के क़मर, फिल्मी गानों से समा बांध दिया। कव्वालियों पर पत्रकारों ने जमकर ठुमके लगाए। इसके अलावा डीजे की धुन पर भी देर रात तक खूब थिरके। कव्वालियों ने बीच-बीच में शायरी करके खूब तालियां बटोरी और सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

समारोह में भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य अंकुर दुआ, वरिष्ठ पत्रकार नीरज त्यागी, मुजम्मिल हसन, राकेश शर्मा, विनेश पंवार, संदीप सैनी, रविंदर, विकास बालियान, भूपेंद्र चौधरी, दिलशाद गनी, डॉ. प्रवीण, अमित कल्याणी, राधे, जितेंद्र राठी, शाहनवाज उर्फ सानू, दिलशाद मलिक, गुलजार, आशीष यादव, रणवीर सैनी, पंकज ऐरन, संजीव तोमर, राशिद अली जैदी, तरुण पाल, सतीश मलिक, अनुज मुद्गल, सुनील वर्मा, योगेश त्यागी, पंकज बालियान, विजय सैनी, वरुण शर्मा, सचिन जोहरी, विजय मुंडे, अंकित मित्तल, सचिन त्यागी, वासु प्रजापति, गोपी सैनी, यश चौधरी, समर ठाकुर, फलकुमार पंवार, सतपाल महाराज, नीरज त्यागी, अनुज त्यागी, गुलफाम अहमद, दीपक गुप्ता, कुलदीप वर्मा, नूर मोहम्मद, हिमांशु पाल, यूसुफ अब्बासी, आदेश सैनी, नवनीत कौशिक, रोबिन सिंघल, अभिषेक श्रीवास्तव, उज्जवल कश्यप, अनमोल कश्यप, मनीष चौहान, पीके गौतम, आशीष कुमार, पवन अग्रवाल, इस्तेखार अब्बासी, शाहनवाज, तरुण बंसल, विवेक, रजनीश, भगत सिंह, भूषण पाल, राजू सिंह, अमरीश बालियान आदि मौजूद रहे। आयोजन में अरविंद जौहल, धर्मेंद्र कुमार बिल्लू, पंकज बालियान, प्रवेश मलिक, संदीप रंजन आदि का योगदान रहा।




  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top