धर्मनगरी मुजफ्फरनगर मेरा मायका है - पुष्पदंत सागर जी महाराज

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के मौहल्ला प्रेमपुरी स्थित जैन अतिथि भवन में पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज व क्षुल्लक श्री 105 प्रशांत सागर जी महाराज के नगर आगमन पर जैन समाज के लोगो ने उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पुष्पगिरी तीर्थ प्रणेता गणाचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पावन भूमि पर सभी तीर्थंकरों ने जन्म लिया है और मुजफ्फरनगर भी उत्तर प्रदेश में आता है। इस धर्म नगरी में पहले सन् 1997 में चतुर्मास हुआ तब से मैं मुजफ्फरनगर को अपना मायका कहता हूं। 1997 के बाद दूसरी बार आना हुआ, सभी भक्तों ने पूर्ण स्नेह से भव्य आगवानी की इससे मैं बहुत ही प्रफुल्लित हूं। यहां के समाज की एकजुटता की मिसाल पूरे भारतवर्ष में दिखाई देगी। उन्होंने कहा कि सभी समाज के बड़े बच्चे, महिलाएं, बच्चियों ने प्रवेश में आकर अपनी अपनी सहभागिता दी।
आचार्य श्री का मंगल विहार प्रातः 6:30 बजे अतिशय क्षेत्र वहलना से शुरू हुआ। प्रवीण जैन (हुंडई वाले) के शोरूम पर भव्य स्वागत हुआ तत्पश्चात अंबा विहार पर शैंकी जैन के यहां भव्य स्वागत एवं पाद प्रक्षालन पूरे अंबा बिहार के जैन परिवार द्वारा किया गया। रेनबो विहार में भी सभी परिवारों नें पाद प्रक्षालन किया तत्पश्चात शिव चौक पर 9:30 बजे भव्य अगवानी मुज़फ़्फरनगर जैन समाज द्वारा की गई। शिव चौक से विशाल जनसमूह के साथ घास मंडी, पारसनाथ स्ट्रीट प्रेमपुरी होते हुए जैन अतिथि भवन पर पहुंचे। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के चित्र अनावरण संजय जैन , राजीव जैन (नावला वाले) द्वारा किया गया एवं आचार्य विमल सागर जी का चित्र अनावरण प्रवीण जैन, राजेश जैन हुंडई वालों की द्वारा किया गया।
तत्पश्चात उनके समक्ष दीप प्रज्वलन हंस कुमार जैन, मनीष कुमार जैन (शाहपुर वाले), अविनाश जैन (पेट्रोल पंप वाले ), सुनील जैन, अमित जैन( सिद्धार्थ फर्नीचर ), अंकुर जैन, अनुज जैन (ककरौली वाले ) द्वारा किया गया। उसके बाद गणाचार्य श्री जी का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य डॉक्टर सुनील जैन, राजन जैन, प्रीतुल जैन सपरिवार प्रीतुल मशीनरी को प्राप्त हुआ। तत्पश्चात शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रेयांस जैन डेरी वाले सपरिवार को प्राप्त हुआ। गुरु पूजन का अर्घ पुष्पदन्त सागर युवा मंडल द्वारा समर्पित किया गया। तत्पश्चात गणाचार्य द्वारा प्रवचन हुए और अंत में महा आरती करने का सौभाग्य भूषण जैन , कुमरेश जैन, दीपक जैन मेघाखेड़ी वाले, नितिन पंसारी सपरिवार, भूषण जैन, सुशील जैन, शैंकी जैन अंबा विहार, विरेन्द्र जैन एडवोकेट सपरिवार इन सब परिवारों को सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम को विशेष सहयोग देने में राजन जैन ( प्रीतुल मशीनरी ), अमूल जैन (अबुपुरा ), अनुज जैन (वहलना वाले ), शैंकी जैन (फॉर्म वाले ), मुकेश जैन (गोटका वाले ), चीनू जैन (चेतन मैडिकल ), सुनील जैन (टीकरी वाले ), रोहित ( अप्पू ), विनोद जैन (बैंक वाले ) , मनीष जैन (शाहपुर वाले), प्रदीप जैन (पारसनाथ टाइल्स ), अमित जैन (सिद्धार्थ फर्नीचर ) , संजय जैन (बावली वाले, सिद्धांत जैन( कवाल वाले ) एवं पुष्पदन्त सागर युवा मंडल का पूर्ण सहयोग रहा । मंच संचालन पुनीत जैन (अमीरनगर वाले) रविंद्र जैन (वहलना वाले) द्वारा किया गया ।