महाराष्ट्र में 107958 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 3950 की मौत

महाराष्ट्र में 107958 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 3950 की मौत
  • whatsapp
  • Telegram

मुंबई। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3390 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कोरोना सं‍क्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 107958 तक पहुंच चुका है। अब तक 50978 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया है जबकि इस महामारी के कारण 3950 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1395 नए मामलों की पुष्टि हुई और 79 मौत दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार शहर में कुल संक्रमितों की संख्‍या 58135 तक पहुंच चुकी है, जिनमें 28959 मामले सक्रिय हैं। अब तक 26986 लोगों को ठीक होने के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि 2190 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्‍य सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए कोरोना टेस्‍ट की फीस में पचास प्रतिशत की कमी कर दी है। 4500 रुपये में किया जाने वाला ये टेस्‍ट अब 2200 रुपये में किया जाएगा। वहीं घर से नमूना देने पर टेस्‍ट की फीस 2800 रुपये वसूली जाएगी। राज्‍य में अभी तक प्राइवेट लैब कोरोना टेस्‍ट के लिए 4500 से 5200 (घर से नमूना लेने पर) रुपये तक वसूल रही थीं। समाज के बड़े तबके के लिए इतनी फीस चुकाना आसान नहीं था। इसी कारण सरकार ने फीस घटाने का निर्णय लेते हुए इसमें पचास प्रतिशत की कमी कर दी है । इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया गया। उस समिति ने फीस की दरें 2200 और 2800 निर्धारित करने की सिफारिश की। इन सिफारिशों को सरकार ने फौरन स्वीकार करते हुए लागू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि फीस घटाने के बावजूद आइसीएमआर द्वारा जारी किसी भी गाइडलाइन के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

(हिफी न्यूज)


Next Story
epmty
epmty
Top