गणतंत्र दिवस पर टाटा की नई सफारी

गणतंत्र दिवस पर टाटा की नई सफारी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद देश की पहली एसयूवी एक बार फिर से सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है। यह गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन लॉन्च होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग को भी शुरू कर दी है।


अब कंपनी इसको 7 सीटर वेरिएंट में लॉन्च करने जा रही है। टाटा सफारी 7 सीटर हैरियर का अपडेटेड वर्जन होगी। इसमें 7 सीट के ऑप्शन को बेंच सीट के तौर पर दिया जाएगा। जो कि हेडरेस्ट एडजस्टेबल होगी। इसलिए इसका लुक पूरी तरह से फ्रंट से हैरियर जैसा ही दिखेगा। टाटा ने नई सफारी के बैंक बंपर में थोड़ा बदलाव किया है जो कि हैरियर से काफी अलग है। टाटा मोटर्स ने नई सफारी में नए टेल-लैंप दिए हैं जो कि इसके रियर साइट को आकर्षक बनाते हैं टाटा ने नई सफारी को हैरियर की अपेक्षा लंम्बाई में 63 एमएम और ऊंचाई में 80 एमएम बढ़ाया है। कंपनी की नई सफारी लैंड रोवर के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कंपनी भी इसी प्लेटफॉर्म पर विकसित है। सफारी में 2.0 लीटर का डीजल इंजन रखा है जो कि हैरियर के समान है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top