मोदी ने फुटबॉल खिलाडी के निधन पर संवेदना जतायी

मोदी ने फुटबॉल खिलाडी के निधन पर संवेदना जतायी
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व फुटबाल के महानतम खिलाड़ियों में एक अर्जेंटीना के डिएगो माराडोना के निधन पर गुरुवार को हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असामायिक निधन से हम सभी व्यथित हैं।

फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार अर्जेंटीना के मशहूर फ़ुटबॉलर रहे डिएगो माराडोना का बुधवार 60 साल की उम्र में हृदयाघात की वजह कारण निधन हो गया था। उनकी कुछ दिन पहले ही मस्तिष्क से खून के थक्के हटाने के लिये शल्यचिकित्सा की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माराडोना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, " डिएगो माराडोना फुटबॉल के जादूगर थे जिन्होंने विश्व में इस खेल को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया। माराडोना ने अपने जीवन में फुटबॉल के क्षेत्र में बेहतरीन खेल क्षणों का हमें आनंद दिया। उनके असमय निधन से हम सभी दु:खी हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।"


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top